
6 अगस्त सारा खान का जन्मदिन का है हम आपको बताते हैं उनसे जुडी कुछ बातें.
सारा खान ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया. star plus के शो ‘सपना बाबुल का…. बिदाई’ के साथ अपनी अभिनय की शुरुआत की. धीरे धीरे ज़ी टीवी लाइफ ओके और कई चैनल्स के serials में आने लगीं. उसके बाद उनके करियर में कई सीरियल उनकी झोली में आके गिर गए. आज उनके पास कई सीरियल और फिल्म्स हैं. अच्छे अभिनय के कारन उनको कई अवार्ड भी मिले हैं. बिग बॉस में सारा खान आ चुकी हैं. इन्होने अली मर्चेंट से निकाह किया था. मगर लगभद 2 महीने बाद दोनों का तलाक हो गया. Sara khan किसी न किसी वजह से शुर्कियों में रहती हैं. सारा खान ‘Bigg Boss-4’ की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं
जब बहन की गलती से सोशल मीडिया पर छाई सारा खान
Sara की बहन आर्या खान ने Insragram पर पिछले महीने एक वीडिया शेयर किया था. वीडियो में सारा पूरी बाथटब में मस्ती कर रही थीं. हालांकि कुछ ही देर बाद वीडियो डिलीट कर दिया गया था. लेकिन जब तक वीडियो के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. बाद में सारा खान ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बहन ने नशे में ये वीडियो रिकॉर्ड किया था और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था.