
सुपर पॉपुलर एक्ट्रेस Karishma Kapoor की बेटी समायरा कपूर रिसेंटली अपनी मौसी यानि करीना कपूर के बर्थडे पार्टी के मौके पर नजर आईं। वो अपनी मां करिश्मा के साथ वहां पहुंचीं थीं। करिश्मा भले ही बॉलीवुड की बड़ी स्टार रह चुकी हों, लेकिन उनकी बेटी समायरा ग्लैमर की दुनिया से दूर दूर ही रहती हैं।
उधर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ छुट्टियां बिताने के बाद बॉलीवुड एक्टर Arjun Rampal वापस लौट चुके हैं। रिसेंटली वो अपनी बेटियों मायरा और माहिका के लंच डेट पर नजर आए।
Bollywood की खल्लास गर्ल को तो आप जानते ही होंगे जी हाँ ईशा कोप्पिकर रिसेंटली अपनी बेटी रिआना के साथ लंच डेट पर स्पॉट हुईं। इन दोनो की जोड़ी वाकई कमाल की नजर आ रही थी। रिआना अभी 4 साल की हैं। ईशा और उनकी बेटी रिआना एक जैसे ब्लू आउटफिट में कमाल की नजर आ रही थीं। राम गोपाल वर्मा की मूवी कंपनी में खल्लास गाने से धमाल मचाने वाली ईशा शादी के बाद से फिल्मों से दूर चली गई हैं। ईशा और उनकी बेटी आमतौर पर बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर ही रहती हैं।