
कैसे करें श्री गणेश के बारह नामों की भक्ति
Kaise karen shree ganesh ke ki bhakti
पूजा पाठ, भक्ति की बात आती हैं तो सबसे पहले भगवान् श्री गणेश को याद किया जाता हैं, या किसी भी शुभ कार्यों को करने से पहले भी श्री गणेश भगवान का मनन किया जाता हैं । सभी संकटो को दूर करने वाले भगवान गणेश (Lord ganesha) मात्र नाम जप से ही प्रसन्न हो जाते हैं, आज मैं आपको भगवान गणेश के बारह नामों के बारे में बताऊगी !
1. सुमुख
2. एकदन्त
3. कपिल
4. गजकर्ण
5. लम्बोदर
6. विकट
7. विघ्नविनाशक
8. विनायक
9. धूम्रकेतु
10. गणाध्यक्ष
11. भालचंद्र
12. गजानन
अब सभी नामों को एक साथ बोलने के साथ नमस्कार भी करेंगे,ऐसा सच्चे मन से भजने से श्री गणेश हमारी मनोकामना पूरी करते हैं, गणेश जी की कृपा सभी पर बनी रहे ।
हे सुमुख आपको नमस्कार
हे एकदन्त आपको नमस्कार
हे कपिल आपको नमस्कार
हे गजकर्ण आपको नमस्कार
हे लम्बोदर आपको नमस्कार
हे विकट आपको नमस्कार
हे विघ्नविनाशक आपको नमस्कार
हे विनायक आपको नमस्कार
हे धूम्रकेतु आपको नमस्कार
हे गणाध्यक्ष आपको नमस्कार
हे भालचंद्र आपको नमस्कार
हे गजानन आपको नमस्कार
सभी बारह नामों को नमस्कार करते हुए श्री गणेश की वंदना करे ।