
परफेक्ट लुक के लिए हेयरस्टाइल का चुनाव
किसी फंक्शन में तो आप अपने कपड़े के साथ सबसे पहले अपने हेयरस्टाइल के बारे में सोचती हैं । इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि आपका लुक माहौल के हिसाब से हों। ऐसे में नये हेयरस्टाइल को ढ़ूढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में अपनी लुक के हिसाब से सही हेयरस्टाइल चुनना बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे अपनी शादी के लिए हेयरस्टाइल चुनते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
अगर फेस के अनुसार अपनी हेयरस्टाइल डिसाइड करने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है जिसमें आईब्रो की चौड़ाई से लेकर चीकबोन्स और जॉलाइन के बीच की दूरी, माथे से लेकर चिन तक की फेस की लैंथ आदि।
मौसम का ख्याल
हेयरस्टाइल बनवाते समय भी मौसम का ध्यान रखना जरूरी है. जैसे गर्मी में पसीना आता है तो आप हाई बर्न बनवा सकती हैं. वहीं सर्दी में ओपन हेयरस्टाइल की ऑप्शन भी चुनी जा सकती हैं.
फेस शेप का ध्यान
परफेक्ट लुक के लिए फेस शेप के हिसाब से हेयरस्टाइल का चुनाव करें. आप चाहे तो शादी से पहले हेयरस्टाइल का ट्रायल भी ले सकती हैंं. अगर जरूरत हो तो अपनी हेयरस्टाइलिस्ट से सलाह लें.
वॉल्यूम का रखें ध्यान
अगर आपके बाल पतले हैं तो ऐसा हेयरस्टाइल चूज करें जो बालों को घना दिखाएं. बिनी सोचे समझें हेयरस्टाइल चूज न करें. इससे आपका लुक खराब हो सकता है.
कम्फर्ट
दुल्हन को शादी में लंबा समय बिताना होता है. ऐसे में शादी से पहले ट्रायल लेकर देख लें कि इस हेयरस्टाइल में आप कम्फर्टेबल भी है या नहीं. नहीं तो बाद में आपको मुसाबत हो सकती है.
खुले बालों के साथ ब्रेडेड क्राउन या वाॅटरफाॅल हेयरस्टाइल –
यह हेयरस्टाइल आपके आॅफिस और काॅलेज के लिए परफेक्ट है। आपका लुक इंडियन हो या वेस्टर्न यह हेयरस्टाइल खुले बालों के साथ एलीगेट और स्टाइलिश लुक देगा। इस के अलावा आप वाॅटरफाॅल लुक को भी क्री कर सकती है।
पाटिंग के साथ साॅफ्ट कर्ल या कर्ली लुक –
अगर आप थोड़े समय और कम मेहनत में गलैमरस और सेक्सी लुक पाना चाहनी है तो दीपिका की यह हेसरस्टाइल बिलकेल सही रहेगी आपके लिए।आपकी ड्रेस कैसी भी हो मैसी हो शर्ट ड्रेस साइड मांग के साथ साॅफ्ट कर्लहेयरस्टाइल आपको गलैमरस और सेक्सी लुक देगा। इसके अलावा ल्यादा कर्ली लुक के लिए आप मीडिल या साइड पाट्रिग के साथ कर्ली लुक अपना सकती हैं
फिशटेल
आप फिशटेल के साथ सिंपल और स्टायलिश लुक ले सकती हैं ।इसे आप इंडियन और वेस्टर्न वेयर के साथ कैरी कर सकती है। यह हेयरस्टाइल आपके अंदर को स्वैग को दिखायेगा। दोस्तो के साथ मस्ती हो या कैजुअल आउटिंग हो यह हेयरस्टाइल दोनो जगह फिट है।