
Hair style बतलाती है कैसा है आपका व्यक्तित्व?
क्या आप जानते हो, आपके character के बारे में आपके hair styles से भी पता लगाया जा सकता है, आप कैसे बाल रखती हो, आपके बालों की स्टाइल क्या है इन सब बताओं से बता चलता है, कि आप किस तरह की महिला हैं. बालों कि स्टाइल आपके चरित्र, आप रहने, आपके मूड के बारे में आपकी हेयर स्टाइल से पता लगाया जा सकता है,
आइये indianwomenlife पर समझते हैं कि –
What Your Hairstyle Reveals About Your Personality
सबसे पहले मैं आपको बताती हूँ कि hair style कितने तरह कि होती है.
1. Ballerina Bun
जो लड़कियों का Ballerina Bun हेयर स्टाइल रखती हैं, वो इंडिपेंडेंट और आत्मनिर्भर होती हैं. इनकी हेयर स्टाइल को देख कर ही लगता है. ये अपने काम को सही तरह से करने के आदि होती हैं.
2. Curly Ringlets
कर्ली हेयर स्टाइल वाली लड़कियां प्यारी और उत्साहवर्धक व्यक्तित्व की होती है. कर्ली बालों वाली लड़कियां को संगीत से ज्यादा लगाव होता है. ऐसी लड़कियां हमेशा प्यार और नफरत के बीच रहती हैं. मगर जल्दी ही अपने आस-पास के माहौल में डल जाती हैं.
3. Ponytail
जो लड़कियां Ponytail hair style रखती हैं, बड़ी ही खुशमिजाज होती है. ये लड़कियां अपनी responsibilities बहुत ही गंभीरता से निभाती हैं.
4. Chotli Braid
इस तरह के hair style रखने वाली लड़किया, अपने लक्ष्य की ओर पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित करती हैं. हमेशा इनको व्यस्त रहना और नया करने की आदत होती है. ये अपना काम जल्दी निपटाने में बिलीव करती हैं।
5. Low Bun
ये लड़कियां काफी मजाकिया किस्म की होती है. बड़ी से बड़ी मुश्किलों से निकलना इनको आता है. हमेशा सजधज कर रहना इनको पसंद होता है. ये काफी फ्रेंडली भी होती हैं.