
Unforgettable Madhuri Dixit
आज हम indian women life में बात कर रहे हैं एक ऐसी अदाकारा की जो केवल एक अदाकारा ही नहीं बल्कि डांसिंग का जूनून रखने वालों के लिए एक डिवा भी हैं और जिन्हे भारत सरकार् द्वारा नागारिक सम्मान ” पद्मश्री ” से सम्मानित किया गया और अपने समय से लेकर आज तक के नौ जवानो के लिए एक मिसाल बनी हुई है, आज भी कई अभिनेत्रियां है जो उन जैसा अभिनय और डांस करने में पीछे रह जाती हैं. रोमांटिक हो या कोई इमोशनल सीन हर सीन में फिट बैठने वाली इस अदाकार का नाम तो वैसे तो आप लोग समझ गए होंगे फिर भी आपको बता दें की ये वो ही अदाकारा है जिन्होंने अपने नृत्य और खूबसूरती के जलवों से अपने उम्र को भी पीछे छोड़ दिया, जी हाँ हम बात कर रहे हैं Indian Beauty माधुरी दीक्षित की.
15 मई 1965 को जन्मी Madhuri Dixit फिल्म नगरी मुंबई में ही पैदा हुई थी, उनके पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित है. वैसे माधुरी जी बनना तो कुछ और चाहती थी और बन गई अभिनेत्री तथा सुप्रसिद्ध नृत्यांगना. कहा जाता है माधुरी जी बचपन से ही बेहद पढ़ाकू थीं
फिल्मो में इन्होने राजश्री प्रोडक्शन के तहत साल 1984 में बनी फिल्म अबोध से शुरुवात की थी. अपनी इस पहली फिल्म के समय माधुरी दीक्षित सिर्फ सत्रह साल की कमसिन लड़की थीं, लेकिन फिल्मो में इन्होने नाम कमाया फिल्म तेज़ाब से. जिसका गाना एक-दो-तीन-….तो आपने सुना ही होगा जो बहुत चला था. फिर क्या था बस इस गाने की तरह ही इनको नंबर बाई नंबर हिट फिल्मे मिलती गई.

इनकी Hits Films रही वो हैं – दिल, हम आपके हैं कौन, राम-लखन, प्रेम प्रतिज्ञा, त्रिदेव,किशन-कनहैया , थानेदार, १०० डेज, साजन, अंजाम, दिल तो पागल है, गलबहि गैंग और अब कलंक. ऐसे कई फिल्मों में उन्होंने अपने बेहतरीन कलाकारी से दर्शकों को लुभाती रहीं, अब फिल्मो की बात चली है तो यहाँ एक बात बताना चाहती हूँ कि फिल्म साजन कि शूटिंग करते समय वे अभिनेता संजय दत्त के करीब आ गयी थी लेकिन बाद में दोनों अलग भी हो गए, कहा जाता है कि उनका रिश्ता 1993 में संजय दत्त की गिरफ्तारी के बाद खत्म हो गया. वैसे माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी ने कई हिट फ़िल्में दी जिसमें ‘खलनायक’, ‘साजन’, ‘थानेदार’ और ‘इलाका’ शामिल हैं.

माधुरी दीक्षित के Dance की बात करें तो वे कथक नृत्य में पूर्ण पारंगत हैं, उन्होंने आठ साल तक कथक की पूर्ण शिक्षा ली है। माधुरी जी ने मात्र तीन वर्ष की आयु में डांस सिखने लगी थी और आज देखें तो माधुरी जी का खुद की डांस अकादमी है जिसका नाम है Dance with Madhuri.

माधुरी जी शादी के बाद फिल्मों से कई दिनों के लिए दूरी बना ली थी और अपने पति डा.श्रीराम नेने के साथ अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हो गई. मगर बॉलीवुड में साल 2006 में वापस आकर सबको चौंका दिया. जब तक उनके दो बच्चे भी हो चुके थे. जिनके नाम हैं- रियान और एरिन नेने।
माधुरी दीक्षित ने बेहतरीन अदाकारी के लिये एक बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री, चार बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और एक स्पेशल अवार्ड मिल चुके हैं. Happy Birthday Madhuri Dixit