
How to celebrate raksha bandhan – श्रावण महीने में पड़ने वाला रक्षा बंधन हर साल पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल ये त्यौहार Indian स्वंत्रता दिवस के दिन ही पड़ रहा है.
15 august के दिन पड़ने के कारण हम बहनो को पूरी आज़ादी है अपने भाइयों से मनपसंद गिफ्ट लेने की. मगर हम बहनो को भी अपने भाइयों का पूरा ख्याल रखना होता है.
तो आज बात करते हैं कि How to celebrate raksha bandhan
- आप अपने प्यार भाई के लिए अपने हाथों से घर पर ही राखी बना सकते हैं.
- अपने भाई के लिए online राखी खरीद सकती हैं.
- Online shopping में आपको राखी कि सजी हुई थाली भी मिल सकती है.
- राखी के साथ – साथ भाई के पसंद की sweets और chocolate रख सकती है.
- अपने घर को खूबसूरत lights और rangoli से सजा सकती है.
- राखी के दिन आप खूबसूरत और नए कपडे पहने.
- राखी सबसे पहले अपने भगवान् को बांधे
- राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारें और उनकी लम्बी उम्र की प्रार्थना करे.
- एक बहन अपने भाई के लिए राखी कॉम्बो पैक खरीद सकती हैं, जिसमे राखी के साथ-साथ कोई प्यारा सा गिफ्ट हो
- भाई के लिए एक रुमाल और उसके पसंद का perfume या Deo खरीद कर दे सकती हैं