
Lisa Haydon अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाने पति और अपने परिवार के साथ थाइलैंड घूमने गईं हैं. इस खूबसूरत और खास मौके उन्होंने एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. लीजा ने बीच के किनारे अपने हस्बैंड डिनो लालवानी और बच्चे के साथ खूब मस्ती की है इस खूबसूरत कपल के रोमांटिक पलों को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें की Lisa Haydon ने इसी जगह दो साल पहले अपने रिलेशनशिप को हां कहा था और एक नए जीवन की शुरुआत की थी. लीज़ा ने अपने पति के लिए कहा है की वो एक अच्छे पिता हैं और हमेशा सरप्राइज से भरे हुए हैं.
Lisa Haydon के पति डिनो लालवानी एक ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं। दोनों ने साल 2016 में शादी की थी। बेटे का नाम जैक लालवानी है जो लगभग डेढ़ साल का है। लीजा Social Media पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके लुक और तस्वीरों को लोग काफी पसंद करते हैं।
आपको बता दें की दो साल पहले जब पति Lisa Haydon के बॉयफ्रेंड हुआ करते थे, और जब Bollywood actress Lisa Haydon ने अपने ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी का ऐलान बेहद cute अंदाज में किया था। लीसा ने डिनो को किस करते हुए एयरपोर्ट की एक बेहद प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था की- ‘इनसे शादी करने जा रही हूं’। आपको बता दें कि लीसा पहले भी डिनो के साथ तस्वीरें शेयर की थी.
where can i buy ventolin online