
Bollywood Celebrities without Makeup
खूबसूरत मेकअप हर एक्ट्रेस का ख्वाब होता है. वो हर पल खूबसूरत दिखना चाहती है. कोई भी एक्ट्रेस नहीं चाहती की कोई उसे खूबसूरत नहीं लगती है ऐसा कहे इसके लिए वो हमेशा मेकअप में रहती है मगर अब जमाना बाद गया है इन दिनों सेलिब्रिटीज़ के बीच बिना मेकअप फोटो अपलोड करने का क्रेज़ सा बढ़ रहा है। करीना कपूर, श्रद्धा कपूर, जाह्नवी कपूर, दिव्यांका त्रिपाठी, मौनी रॉय जैसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो अक्सर नो मेकअप सेल्फी के ज़रिये फैंस को अपनी नेचुरल ब्यूटी दिखाना करना पसंद करती हैं।.
करीना कपूर
करीना कपूर को अक्सर ‘नो मेकअप’ लुक में स्पॉट किया जाता है। करीना मेकअप से ज्यादा ‘नो मेकअप’ लुक में खूबसूरत लगती हैं।
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी ने कुछ समय पहले अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर मंडे मॉर्निंग सेल्फी पोस्ट की थी इस फोटो में अदिति काफी थकी हुई और उदास सी लग रही थीं।
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन अक्सर अपने पेट ‘योडा’ के साथ मॉर्निंग सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं। बिना मेकअप के भी ये श्रीलंकन ब्यूटी काफी खूबसूरत दिखती है।
जाह्नवी कपूर
हाल में रिलीज़ हुई फिल्म “धड़क” में जाह्नवी कपूर एक्टिंग के साथ उनके देसी लुक की भी बहुत तारीफ हो रही है। जाह्नवी भले ही अपनी मां जैसी सुन्दर न हों मगर खूबसूरती के मामले में वो भी कुछ कम नहीं हैं। यहां तक कि बिना किसी मेकअप के भी जाह्नवी कपूर काफी खूबसूरत लगती हैं। यकीन नहीं आता तो इस तस्वीर को देख लीजिए।
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका अक्सर बिना मेकअप अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। हर फोटो के साथ दिव्यांका की नेचुरल ब्यूटी खिल कर बाहर आती है।
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु ने भी ट्रेवल के दौरान अपनी ‘नो मेकअप सेल्फी’ पोस्ट में मेकअप के नाम पर सिर्फ पिंक कलर की लिपस्टिक लगा रखी है।