
अजय देवगन ने ट्वीट करके काजोल का नंबर सार्वजनिक किया जिससे काजोल उन पर भड़की.
अजय देवगन ट्विटर पर लिखा था- “काजोल देश में नहीं हैं, उनसे इस नंबर पर व्हाट्सएप कर बात कर सकते हैं.” ट्वीट के बाद ही उनका ये स्टेटस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. यह भी कहा जा रहा था कि अजय का अकाउंट हैक हो गया है. लेकिन कुछ देर बाद अजय ने एक और ट्वीट कर बताता कि ये प्रैंक था.
अजय ने ट्वीट कर लिखा- ”फिल्म सेट पर प्रैंक अब पुराना फैशन हो चुका है. तो मैंने आप लोगों के लिए इसे सोशल मीडिया पर यहां करने की कोशिश की.” बता दें, अजय ने जो नंबर दिया वो कोई स्पेशल फोन नंबर जैसा था. व्हाट्सएप पर ये नंबर काजोल की फोटो के साथ सेव है. आप जब इस नंबर पर कॉल करेंगे तो नंबर फॉरवर्ड करने के मैसेज के साथ काजोल की आवाज में रिकॉर्डेड जवाब मिलेगा “हाय मैं काजोल हूं. मैं आपकी कॉल लेने में असमर्थ हूं. कृपया टेक्स्ट या मैसेज भेजें, थैंक्स.
अब कई लोग कॉल करने में लगे हैं जिससे कई बार नंबर बिजी आता है.. कई लोग इस नंबर पर मैसेज भी कर रहे हैं. आप भी ट्राई कीजिये हो सकता है आपकी बात हो जाये.