

संजना शर्मा बुटिक में लखनवी सूट्स, ड्रेस मटेरियल्स भी उपलब्ध
भोपाल। कोलार रोड स्थित संजना शर्मा बुटिक में इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज, ब्राइडल गाउन्स, लहंगों की संपूर्ण रेंज उपलब्ध है। यहां पर आप मनपसंद डिजाइन और पैटर्न में अपनी ड्रेसेज भी कस्टमाइज्ड तरीके से बनवा सकते हैं। इस बुटिक की संचालिका संजना शर्मा का कहना है कि युवतियों और महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि यहां बच्चों के लिए भी विशेष और सभी प्रकार की ड्रेसेज तैयार किए जाते हैं। संजना शर्मा बुटिक पर बाग, साड़ी, सूट, कोटा डोरिया सूट्स का भी नवीनतम कलेक्शन पेश किया जा रहा है। इसके अलावा यहां लखनवी सूट्स, ड्रेस मटेरियल्स भी उपलब्ध हैं। सुश्री संजना शर्मा का कहना है कि हम कस्टमर्स को उनकी रेंज और बजट के मुताबिक ही ड्रेस तैयार करके देते हैं।