
श्रद्धा कपूर ने लिखा काफी इमोशनल पोस्ट
स्त्री फिल्मे की हीरोइन एवं शक्ति कपूर की बेटी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म ‘साइना’ और फिल्म ‘छिछोरे’ की शूटिंग शुरु करने की तयारी मई है कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी की श्रद्धा कपूर डेंगू से पीड़ित हैं मगर अब खबर आ रही है की उन्होंने खतरनाक बीमारी डेंगू को पछाड़ दिया और वापिस शूटिंग करने की तैयारी में हैं और सबसे बड़ी खबर ये है की आते है उन्होंने अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट भी लिखी है.
अपने twitter अकाउंट पर shradhha ने कहा की “डेंगू से उबरने के बाद मैं शूट पर लौट आईं हूं। मैं केवल यह शेयर करना चाहती हूं कि मैं बहुत आभारी हूं। मेरा परिवार, प्रियजन मेरी ताकत रहे हैं जिन्होंने मुझे इस बीमारी से उबरने के लिए साथ और ताकत दी।” इसके साथ ही अपनी बात को आगे रखते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा कि वह इस दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की हैं जिसे जीवन के हर पल प्यार, देखभाल और सहानुभूति मिलती रहती है। ‘मेरी स्थिति समझने और धैर्य रखने के लिए उन फिल्मों की टीमों का बहुत धन्यवाद जिनका मैं वर्तमान में हिस्सा हूं।
मुझे आपको लोगों का प्यार और समर्थन मिला इसके लिए मेरे शुभचिंतकों और प्रशंसकों का शुक्रिया।’ आगे लिखा है की वह डेंगू के वक्त महीने भर घर में ही पड़ी रहती थी। उस दौरान फैमिली के साथ वक्त बीतना काफी अच्छा साबित हुआ। श्रद्धा पिछले माह बैडमिंटन चैंपियन सायना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग के दौरान डेंगू से पीड़ित हो गईं थीं।
आपको याद दिला दें की सितम्बर में सायना नेहवाल की बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी लेकिन श्रद्धा कपूर की तबियत बिगड़ने के कारन शूटिंग रोक दी गई थी, जो की अब फिर से शुरू होने जा रही है. भूषण कुमार के प्रोडक्शन और अमोल गुप्ते के निर्देशन में बन रही सायना नेहवाल की बायोपिक फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर ने बैडमिंटन की जमकर प्रैक्टिस की है. जिसकी तैयारी के लिए श्रद्धा ने अब तक 40 बैडमिंटन क्लासेस ले चुकी हैं. जिसको उन्होंने बहुत इंजॉय भी किया.