
Indian women life में हम लाये हैं आज – Balaghat जिले के बैहर विकासखण्ड के ग्राम छतरपुर में लघु काश्तकार एवतराम के सोलर पम्प की बदौलत अब अच्छे दिन आ गये हैं। किसान एवतराम के पास 5 एकड़ कृषि भूमि है। उनकी सारी खेती पहले वर्षा आधारित थी। अच्छी बारिश होने पर उनके खेत में धान की फसल हो जाती थी, लेकिन वर्षा कम होने पर उनके खेत में सूखे जैसे हालात पैदा हो जाते थे।
किसान एवतराम के खेत के पास एक नाला भी है, जिसमें वर्ष के ज्यादा दिनों तक पानी रहता है। उनकी इच्छा थी कि उनके खेत में सिंचाई पम्प लगे लेकिन खेत तक बिजली के खम्बे लगवाना उनके बस की बात नहीं थी। एवतराम को सौर ऊर्जा से सिंचाई पम्प चलाने की जानकारी मिली। इस संबंध में उन्होंने अपने क्षेत्र के अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री पी.के. जैन से सम्पर्क किया। उनकी इच्छाशक्ति को देखकर अक्षय ऊर्जा अधिकारी ने प्रकरण तैयार करवाया और परीक्षण के बाद उन्हें 2 हार्स-पॉवर के सोलर पम्प की मंजूरी दी गई।
indian women life
किसान एवतराम को सोलर पम्प के लिये राज्य सरकार की ओर से लागत की 90 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में मिल गई। उन्हें अपनी ओर से केवल 25 हजार रुपये लगाने पड़े। किसान एवतराम ने रबी सीजन में गेहूँ की फसल लगाई। अच्छी फसल होने पर उन्हें मुनाफा भी अच्छा हुआ। एवतराम कहते हैं कि सोलर पम्प के कारण अब उन्हें बिजली के बिल की चिंता नहीं रहती। वे अपने खेत में भरपूर सिंचाई भी कर पा रहे हैं।
indian women life
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से भिण्ड की श्रीमती अनीता को चूल्हे के धुएँ से मुक्ति मिली है। अनीता अपने परिवार के लिये लम्बे अरसे से लकड़ी-कण्डे से ही चूल्हे पर खाना बनाया करती थी। इससे घर में खूब धुआँ होता था। इसका खामियाजा सारे परिवार को भुगतना पड़ता था।
अनीता को एक दिन आँगनवाड़ी कार्यकर्ता से उज्जवला योजना की जानकारी मिली। अनीता ने पहल करके योजना में घरेलू गैस कनेक्शन के लिये आवेदन भरा। थोड़े ही प्रयास में उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिल गया।
अनीता अब अपने परिवार के लिये खाना गैस चूल्हे पर बना रही है। योजना में मिले रसोई गैस के बारे में उन्होंने अपने आसपास की महिलाओं से भी चर्चा की है। वे बताती हैं कि जागरूक रहकर ही सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। भिण्ड जिले में 55 हजार 890 नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में जरूरतमंद महिलाओं को वितरित किये गये हैं।
indian women life.com