
8 साल बाद बड़े पर्दे पर होगी वापसी
लंबे समय से गायब रहीं सुष्मिता सेन फिर से वापसी कर रही हैं. हालांकि इस बारे में सुष्मिता ने कोई खुलासा नहीं किया है. सुष्मिता एक बार फिर से दमदार रोल में पर्दे पर नजर आने वाली हैं. जिसकी शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो सकती है.
सुष्मिता सेन एक स्मॉल टाउन स्टोरी में लीड रोल निभाने वाली हैं. मध्यप्रदेश को बैकड्रॉप में रखते हुए यह एक क्राइम बेस्ड ड्रामा होगा, जिसमें सुष्मिता सेन पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी.रिपोर्ट के मुताबिक सुष्मिता सेन को इस किरदार के लिए मेकर्स ने एक साल पहले अप्रोच किया था.
पिछले दिनों जब उनके कमबैक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कई स्क्रिप्ट देखी हैं और अंततः दो स्क्रिप्ट फाइनल की हैं. फिल्मों के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी.