
उतरन की टीना दत्ता ने अपने को-स्टार मोहित मल्होत्रा पर गलत तरह से छूने का आरोप लगाया है। मोहित मल्होत्रा डायन सीरियल में टीना के साथ मुख्या भूमिका में हैं। टीना ने मोहित को कई बार शूटिंग के दौरान इस हरकत पर टोका था लेकिन मोहित सीन के दौरान नहीं रुके। बात इतनी बढ़ गई की टीना सेट पर ही रोने लगीं। जबकि वहीँ मोहित का कहना है कि टीना और मेरे बीच कोई इंटीमेट सीन शूट हुआ ही नहीं। को-स्टार मोहित ने इन बातों से इनकार कर दिया। टीना मेरी अच्छी दोस्त है।
टीना का बायोडाटा देखें तो टीना दत्ता ने ऋतुपर्णो घोष की 2003 की फिल्म चोखेर बाली में 16 साल की उम्र में ऐश्वर्य राय के साथ काम किया। बाद में उन्होंने 2005 की हिंदी फिल्म परिणीता में युवा ललिता की भूमिका निभाई। दत्ता ने कलर्स टीवी पर भी काम किया. बाद में दत्ता को हिंदी टीवी पर उत्तराण पर इश्क वीर सिंह बुंदेला और उसके साथ ही स्क्रीन की बेटी पर मुख्य भूमिका मिली।