
90 के दशक में रहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस उर्मिला ने रंगीला, सत्या, खूबसूरत,जुदाई, जंगल जैसी फिल्मों में काम किया है. उर्मिला ने अपने फिल्मी जीवन कि शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप मे १९८० की फिल्म ‘कलयुग’ से किया और एक सम्पूर्ण अभिनेत्री के रूप मे वो पहली बार १९९१ की फिल्म ‘नर्सिम्हा’ मे आई। व्यक्तिगत जीवन पर एक नजर डालें तो उर्मिला मातोंडकर ने अपने से १० वर्ष छोटे कश्मीर के रहने वाले मॉडल व् व्यवसायी मोहसिन अख्तर मीर से 3 मार्च 2016 को शादी की है। जिसके बाद इन्होंने इस्लाम कबूल कर अपना नाम “मरियम अख्तर मीर” रख लिया।
urmila-join-to-congress
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी किस्मत आजमाने के लिए लोकसभा चुनाव में भाग ले रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को पार्टी ने मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट को भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है. मातोंडकर को भाजपा के सांसद गोपाल शेट्टी के खिलाफ उतारा गया है.
urmila-join-to-congress
कांग्रेस पार्टी ने उर्मिला मातोंडकर के उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. 29 मार्च को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी. तो इसका मतलब अब ये भी है की अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर की अब एक पहचान और बन गई है कांग्रेस पार्टी की सक्रिय राजनेता.
urmila-join-to-congress
उनके अनुसार राजनीती में आने कारण है भारत देश की मौजूदा स्थिति है. वो कहती हैं कि मौजूदा वक़्त में जो हालात हैं उन्हें देखकर कहीं से ये नहीं लगता है कि ये वही देश है जहां सबको साथ लेकर चलने की बात की जाती थी. हमारे यहां स्कूली किताबों में लिखा जाता है कि हम सभी भाई-बहन हैं और मिलकर रहें लेकिन बीते पांच सालों में यह सब बदल गया है. नफ़रत की राजनीति ने सबकुछ बदल दिया है. मुझे लगता है कि मुझसे मेरे लोकतांत्रिक अधिकार छीने जा रहे हैं और मैं इसी के ख़िलाफ़ राजनीति में आई हूं.