
Vidya Balan अपनी नई फिल्म Natkhat की पूरी तैयारी में लगी हुई हैं. हालाँकि ये एक लघु फिल्म है मगर Bollywood hot sexy विद्या बालन इसके लिए बहुत बेसब्री इंतज़ार में हैं.
Vidya Balan on her debut short film Natkhat
लघु फिल्म नटखट पितृसत्ता, बलात्कार संस्कृति, लैंगिक असमानता, घरेलू शोषण जैसे मुद्दे को दर्शाएगी.
फिल्ममेकर रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर खुद विद्या बालन प्रोडूस कर रही हैं. प्रोडूस करने के साथ-साथ खुद इस फिल्मे में भी नज़र आएँगी.
यह विद्या बालन की पहली शॉर्ट फिल्म होगी।
ऐसा कहा जा रहा है की ये एक beautiful और powerful story है। अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सवों को ध्यान में रख कर ये फिल्म बनाई जा रही है.
इस फिल्म में आपको ये सन्देश मिलेगा की किस तरह सम्पूर्ण भारत में रिश्तों की आड़ में मासूमों के साथ पितृसत्तात्मक जैसे खोखले विचारधारा अस्तित्व चल रही है जिसका हमें आभास भी नहीं है.
नटखट का निर्देशन शान व्यास ही करेंगे और वहीँ दूसरी और रॉनी स्क्रूवाला और विद्या बालन मिल कर इसका निर्माण करेंगे।