
हमारे Beauty Tips में एक एक चीज़ का ध्यान रखते हैं, उसी तरह हमारे हेल्थी हेयर होना भी जरुरी है। हेल्थी हेयर के लिए हेल्थी डेटॉक्स करना जरुरी है। आइये indianwomenlife.com पर जानते हैं कि क्या है Hair Detox.
क्यों जरुरी है हेयर डिटॉक्स
आखिर क्या है हेयर डिटॉक्स – what is the best hair detox
हर कोई अपने हेयर को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए शैम्पू से लेकर कंडीशनर तक हमेशा अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल करते हैं।
इन सभी चीजों का इस्तेमाल करने के बावजूद हेयर की इम्प्युरिटी पूरी तरह से साफ नहीं होती और इससे कई हेयर प्रॉब्लम होने लगते हैं। फिर लोग क्या करते है, अपना शैम्पू बदलते लगते हैं जिससे ये समस्या दूर नहीं होती।
हेयर को डिटॉक्स करने से रुट्स में जमी इम्प्युरिटी साफ होती है। डिटॉक्स ट्रीटमेंट एक डीप क्लींजिंग है। हेयर एवं स्कॅल्प को रिजूवनेट और रिवाइटलाइज करने के लिए डीप नरीशिंग ट्रीटमेंट है, जो हेयर को मजबूती प्रदान करता है।
क्यों जरुरी है हेयर डिटॉक्स –
पॉल्यूशन, डॅन्ड्रफ आदि के कारण स्कॅल्प पर इम्प्युरिटी जमा हो जाती है, जिस वजह से हेयर कमजोर होकर टूटने लगते हैं।
शैम्पू करने के बाद भी इम्प्युरिटी पूरी तरह से साफ नहीं होती ।
मौजूद केमिकल्स भी स्कॅल्प में जमा होकर पोर्स को बंद कर देते हैं।
पोर्स बंद होने के कारण न्यूट्रिएंट्स और हेयरकेयर के फायदे अच्छी तरह से स्कॅल्प तक नहीं पहुंच पाते हैं।
पोर्स को ओपन करने और हेयर में जमी इम्प्युरिटी को क्लीन करने के लिए हेयर डिटॉक्स की आवश्यकता होती है।
डिटॉक्स एक बेहतरीन नॅचरल treatment है, जो आपके क्लाइंट की हेयर समस्या को दूर करता है।
हेयर डिटॉक्स के माध्यम से हेयर और स्कॅल्प में जमे टॉक्सिन को डिटॉक्स के जरिए निकाला जाता है।
केवल शैम्पू करने से हेयर क्लीन नहीं होता।
हेयर पर सीरम, हेयर स्प्रे, विभिन्न कॅमिकल हेयर प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से और पॉल्यूशन के कारण हेयर को नुकसान पहुंचता है।
ऐसे में हेयर को डिटॉक्स करना जरुरी है।
इससे हेयर की खूबसूरती बरकरार रहती है।
हेल्दी और शाइनी हेयर के लिए हेयर में मौजूद टॉक्सिन को दूर करना बेहद जरूरी है।
इसे हेयर का डिटॉक्सिफिकेशन भी कहा जाता है।
Oil massage हेयर के लिए बहुत फायदेमंद होता है, आयल मसाज करने से पोरसे ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं।
ओलिव आयल, कोकोनट आयल या कनोला आयल किसी भी आयल से क्लाइंट के बालों को धीरे धीरे मसाज करें ।
30 मिनट बाद बालों को पानी से धो लें मतलब बालों को वाश करें।
आप नेचुरल तरीके से भी हेयर डेटॉक्स कर सकते हैं।